मनेन्द्रगढ़ /एमसीबी – परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छ हरित पर्यावरण पर शपथ दिलायी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कहा शपथ लेते हुए कहा,, मैं संकल्प लेता हू कि पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा, अपने व्यवहारों आदतों में परिवर्तन करते हुए वृक्ष मित्र, जल मित्र, वन पर्यावरण संरक्षण हेतु अग्रणी रहूंगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों व अन्य लोगों को स्वच्छ हरित पर्यावरण के अनुकूल आदताें और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप प्रेरित करूंगा। जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़, जय पर्यावरण।
कार्यक्रम में एस डीओ नीरज, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, लिंगराज सिदार, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पंचायत सीएमओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।