

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज,,दोपहर12.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुई इस बैठक में छत्तीशगढ़ की सभी 90 सीटों पर नाम तय किए जाएंगे। अब तक लगभग सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। कुछ सीटों पर मीटिंग में चर्चा चल रही है।
दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है उससे पहले यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत समिति के सदस्य शामिल हैं। बैठक सभी सीटों पर नाम चयन होने तक चलेगी ,,शाम 6 बजे तक अंतिम मोहर लगने के बाद 10 अक्टूबर के बाद अच्छे मूहर्त में कांग्रेस प्रत्यशियों की सूची जारी की जाएगी। इसलिए ये माना जा रहा हैं कि प्रत्याशी चयन को लेकर ये अंतिम बैठक हो सकती है।