मनेन्द्रगढ़ – शराब तस्करी के मामले में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 लाख कीमत की 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार ।
कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों से100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त किया ,शराब की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर पुलिस कार्यवाही करते हुए , ग्राम घुटरा में घेराबंदी किया और बिजुरी की ओर से आने वाले वाहन पिकअप क्र. यूपी 64 बी टी 1910 को रोक कर जांच की । पिकअप में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सौरभ साहू, ईश्वर धसिया उर्फ मातेन व सूरज कुमार प्रजापति बताया। पीकअप ट्रॉली की जांच के दौरान सब्जी के कैरेट के नीचे 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मिला। आरोपियों को अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने व रखने का पास परमिट पेश करने के लिए कहा गया। परमिट पेश न करने पर तीन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया