कोरिया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज बैंकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर लंगेह ने मतदान केन्द्र क्रमांक 7 चरचा कॉलरी-1 स्थित, शासकीय प्राथमिक शाला में जाकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे नए मतदाताओं की सूची, मृत व स्थानांतरित कर्मियों के नाम विलोपित करने सहित जानकारी ली। कलेक्टर लंगेह ने संबंधितो को निर्देश देते हुए कहा कि किसी का नाम विलोपित करने से पहले फार्म 7 अवश्य दर्ज कराएं। कलेक्टर लंगेह ने मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करते समय फार्म 7 भरने के साथ, मृत्यु प्रमाण-पत्र या पंचनामा पत्र प्राप्त कर ही विलोपित करने के निर्देश दिए। बता दें चरचा कॉलरी स्थित मतदान केन्द्र 17 से लेकर 30 तक में महिला मतदाताओं की संख्या 4 हजार 544, पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 हजार 542, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 55, नव युवा मतदाताओं की संख्या 197, वृद्धजन मतदाताओं की संख्या 24 है।


कलेक्टर लंगेह ने बूथ लेबल अधिकारियों से कहा कि किसी भी मतदाता का नाम डुप्लीकेट न हो साथ ही मतदाता का नाम, उम्र, लिंग व फोटो स्पष्ट हो तथा किसी भी तरह से त्रुटि न हो इस पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मतदाताओं द्वारा ऑन लाइन फार्म जो भर रहे हैं, उसे प्राथमिकता देते हुए बारीकी से पड़ताल करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर लंगेह ने मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नंदिनी साहू सहित चरचा कॉलरी मतदान केन्द्रों की बीएलओ उपस्थित रहे।

Spread the love