झगड़ाखांड /मनेन्द्रगढ़ – पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली 56 दफाई खोंगापानी में अवैध रूप से जुआ का संचालित हो रहा है, सूचना पर थाना की टीम बना कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें कुल 17 जुआड़ी 1 असरफ उर्फ टीपू, 2. दीपक उर्फ सोनू, 3. पिन्कू सिंह, 4. अल्ताफ, 5. सलाउद्दीन उर्फ गुज्जर, 6. सागर जायसवाल, 7. गयासुद्दीन, 8. सोहित, 9. प्रदीप कुमार, 10. राजेन्द्र राय, 11. अब्दुल रहीस, 12 मिठाईलाल, 13. राजेश, 14. संजय, 15. संदीप, 16. अभिषेक दुबे एवं 17. निकहत परवीन उर्फ निक्की सभी निवासी खोंगापानी ,राजनगर , को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा जाकर उनके फड़ एवं पास से 70200/- रुपये एवं 12 नग मोबाईल तथा घटना स्थल से 02 मोटर सायकल एवं 03 स्कूटी कुल जुमला रकम 490200/- रुपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया आरोपीयो को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा विधिवत कार्यवाही की गई है। जुआड़ियानो के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि अवैध कारोबार के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एम. एल. शुक्ला, सउनि कमलेश पाण्डेय, के साथ खोंगापानी चौकी और थाना झगड़ाखांड की पुलिस टीम ने मिलकर सफल कार्यवाही की
70200 रुपये नगद,12 मोबाईल, 02 मोटर सायकल समेत 17 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ाए
Related Posts
शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खड़गवां को नैक के द्वारा “B” ग्रेड प्राप्त हुआ।
मनेन्द्रगढ़/ शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खड़गवां में महाविद्यालयों को गुणवत्ता के आधार पर ग्रेडिंग देने वाली नैक पियर टीम ने विगत 24 व 25 सितंबर को दौरा किया जिसमें इस महाविद्यालय को…
दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ।
अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा । बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक…