गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय भोपाल द्वारा मध्य भारत में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय विश्वरंग समारोह के प्रथम चरण में अमृत महोत्सव को समर्पित आयोजित पुस्तक यात्रा का (एमसी
बी) जिले के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ मैं आगमन हो रहा है.
राकेश मेघानी की कलम से
मनेन्द्रगढ़ –वनमाली सृजन केन्द्र मनेन्द्रगढ़ के सयोजक बीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया पुस्तक एवं पुस्तकालय के प्रति आम नागरिकों एवं नवयुवकों मैं रुचि जागृत करने तथा पुस्तक पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पुस्तक यात्रा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग मार्गों से निकाली जा रही है. बिलासपुर से जशपुर मार्ग के पुस्तक यात्रा के छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय पेन्ड्रा मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर, सूरजपुर ,अम्बिकापुर, जशपुर, मे पड़ाव दिए गए हैं . संस्था अध्यक्ष संजय सेंगर ने चर्चा के दौरान कहा कि 22 सितंबर को छ.ग. वनमाली सृजन पीठ बिलासपुर से प्रारंभ यह पुस्तक यात्रा 24 सितंबर को आईसेक्ट कालेज छात्रो से प्रारंभ होकर मनेन्द्रगढ़ के सभी विद्यालयीन छात्रों की रैली के साथ डीपीएस विद्यालय मनेंद्रगढ़ प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे एकत्र होगी. जिसमें अंचल के साहित्यकारों, कलाकारों एवं आम नागरिकों के लिए वर्तमान पत्र पत्रिकाओं सहित साहित्य एवं आम जीवन को दिशा देने वाली विविध पुस्तकें उपलब्ध होगी . इस पुस्तक यात्रा में कविता, कहानी, चित्रांकन एवं शॉर्ट फिल्म के नवोदित छात्र लेखकों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. मनेन्द्रगढ़ मे जिला मुख्यालय बनने के बाद यह पहला पुस्तक यात्रा पड़ाव होगा. अंचल के पाठकों मे इस आयोजन के प्रति खुशी व्याप्त है.