महिला मंडल का प्रयास रहता है कि अंतिम छोर और जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर समस्या दूर की जाए जागृति महिला मंडल की टीम जो समय-समय पर अपने सामाजिक सरोकारों के दायित्व के तहत जन कल्याणकारी कार्य करते रहती है,छात्राओं को स्कूल बैग,पानी का बॉटल लंच पैकेट सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
राकेश मेघानी की कलम से
राजनगर /पौराधार – अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर नगर परिषद डूमर कछार के पौराधार में एसईसीएल उपक्रम के हसदेव क्षेत्र में पहुँची जागृति महिला मंडल की टीम जो समय-समय पर अपने सामाजिक सरोकारों के दायित्व के तहत जन कल्याणकारी कार्य करते रहती है,महिला मंडल का प्रयास रहता है कि अंतिम छोर तक और जरूरतमंदों के बीच तक पहुंचा जाए इसी कड़ी में नवरात्रि के तीसरे दिन 4 अप्रैल को शासकीय हाई स्कूल पौराधार एक कार्यक्रम का आयोजन किया ,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर एवं विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
हाई स्कूल पौराधार,मिडिल स्कूल पौराधार एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत जरूरतमंद लगभग 70 छात्राओं/बालिकाओं को जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष अंजलि कंजरकर सहित महिला मंडल की सदस्यों ने छात्राओं को स्कूल बैग,पानी का बॉटल लंच पैकेट सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
जल ही जीवन का संदेश भी दिया गया
महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा छात्र-छात्राओं को एक पंपलेट का भी वितरण किया गया जिसमें जल ही जीवन का संदेश देते हुए जल का बचाव एवं स्वच्छता पर जोर दिया गया।
खूब मन लगाकर पढ़ाई करें- श्रीमती कंजरकर
जागृति महिला मंडल की अध्यक्षया श्री कंजरकर ने कहा कि आप सभी बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता सहित परिवार व समाज का नाम रोशन करें,साथ ही कहा कि तेज गर्मी पड़ रही है हम सब पानी का बचाव करें और बहुत तेज गर्मी पड़ रही है हमारे आसपास जो पशु पक्षी रहते हैं उन्हें भी पानी मिल सके इसलिए उनके भी पानी पीने की व्यवस्था करें।
अतिथियों को अपने बीच पाकर बच्चे खुश हुए
महिला मंडल की सदस्यों ने कार्यक्रम के बीच में कई बच्चों से कई प्रकार की चर्चाएं की और उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने के लिए कड़ी लगन ,मेहनत,इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई में कैसे आगे रहे इस संबंध में भी कई टिप्स दिए,ताकि उनका बौद्धिक स्तर बढ़ सके। बच्चे भी अतिथियों को अपने बीच पाकर बहुत खुश थे और अतिथियों के द्वारा पूछे गए कई सवालों पर कई बच्चों ने डॉक्टर इंजीनियर टीचर बनने की बात कही तो कुछ बच्चों ने सीएम और पीएम बनने की भी बात कही। अतिथियों को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न थे,इस प्रकार का पहला आयोजन विद्यालय में आयोजित होने से विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक अलग ही अनुभव था।
जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष के साथ इनकी उपस्थिति रही
इस अवसर पर जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष अंजलि कंजरकर,रजनी सिंह,रोजी कुमार,कांति शर्मा,रंभा मिश्रा, माधुरी राजू,कमला सुथार, पुष्पा सिन्हा,अलका करोले, मंजू तिर्की,गायत्री विनोद ,अंकिता मिश्रा,शमीना शेख एवं विद्यालय परिवार की तरफ से सूरज पनिका,रामदेव राम भगत, बृजेश सिंह,राजेंद्र विश्वकर्मा, रामसखा गुप्ता,मोहन टांडिया,ऋषि रजक,रामपाल तिवारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थी।
झिमर कॉलरी बसाहट में छोट बच्चे-बच्चियों को जो गरीब तबके से हैं उन्हें संधान ट्रस्ट के द्वारा विगत कई महीनों से निःशुल्क कोचिंग/ट्यूशन भी प्रदाय किया जा रहा है,इस निःशुल्क कोचिंग क्लास को संचालित करने वाली रेशमा रवि एवं सहयोगी नम्रता ठाकुर को भी महिला मंडल के सदस्यों ने सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया और प्रशंसा किया कि आज के समय में अपना कीमती समय निकालकर यह नौनिहालों को शिक्षा अर्जुन करा रहे इससे निश्चित रूप से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा,जो समाज के विकास में सहायक सिद्ध होंगा।