मनेंद्रगढ़ – मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त होने के प्रथम आगमन पर आयोजित सम्मान के दौरान ग्रामीण अंचल के ग्राम पाराड़ोल के सरपंच अभिराज सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीणजनो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ कांग्रेस पार्टी में सामिल हुए सभी ग्रामीणों को राज्यमंत्री डॉ विनय जायसवाल को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर कांग्रेस पार्टी का सिपाही होने की बात कही । मौके पर उपस्थित मुन्ना लाल सरपंच नारायणपुर, परमेश्वर सिंह, शिव चरण सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, सोहन सिंह, कल्याण सिंह, सूर्य नारायण सिंह अजमेर सिंह छिपछिपी, राम प्रताप सिंह ने सदस्यता ग्रहण कर विधायक के मार्ग दर्शन में कार्य करने की बात कही । अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उम्मीद से कहीं ज्यादा मेरा स्वागत अभिनंदन जनता के द्वारा किया गया। मैं मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा । मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की गति में आगे बढ़ता रहेगा ऐसा उनका पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने अपने स्वागत व अभिनंदन के लिए मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करने के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विधायक के प्रयास और सरपंच के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस पार्टी का सिपाही होने की बात कही …. विधायक ने कहा मैं विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ूंगा ,विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की गति में आगे बढ़ता रहेगा
Related Posts
गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा तमोर पिंगला अभ्यारण्य के क्षेत्रों को सम्मिलित करते तमोर पिंगला टायगर रिजर्व अधिसूचित करने का लिया निर्णय
मुख्यमंत्री श्विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व गठित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा…
निर्देशों की अवहेलना करने पर निलम्बन का आदेश जारी ,, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर कार्यालय में सहायक सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ राजेश निलंबित
पदीय कर्तव्यों की अवहेलना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 निलंबित- कोरिया अनुचित वित्तीय लाभ तथा आचरण नियमों के विरूद्ध कार्य करने के फलस्वरूप…