मनेन्द्रगढ़। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर मंगलवार 1 अक्टूबर 2024  को सभी वरिष्ठ नागरिक और बुजर्गो के सम्मान में आयुर्वेद और स्पेशल थेरेपी सेंटर आयुर्वेद विभाग मनेंद्रगढ़ सयुक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न्यायालय के बगल मे अग्रसेन भवन,मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है जिसमें परामर्श बीपी शुगर की जांच एवं उपलब्ध दवाओ का वितरण पूर्णता निशुल्क रहेगा।

दवा विक्रेता आनंद साहू ने जानकारी में बताया की न्यायालय के बगल मे अग्रसेन भवन,मनेन्द्रगढ़ में दिनांक :- 1 अक्टूबर, दिन – मंगलवार कों आयोजित किया जारहा है जिसमें परामर्श का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा,,कैंप में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर पूर्णिमा सिंह और स्नेह लता सोनकर जाँच और परामर्श के लिये रहेंगी । कैंप का उद्देश्य लोगों तक आयुर्वेद के महत्व को समझाना एवं वृद्ध जनों  को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। कैंप का आयोजन शारदा मेडिकल स्टोर मनेंद्रगढ़ एवं हास्य योग सेवा समिति मनेंद्रगढ़ द्वारा किया जा रहा है। आनंद साहू ने इस निशुल्क शिविर में अधिक से अधिक संख्या आकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Spread the love