देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस नें किया जेल भरो आंदोलन:

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने मनेन्द्रगढ़ में किया जेल भरो आंदोलन

मनेन्द्रगढ़ /एम सी बी -बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रविवार को छत्तीसगढ़ के एम सी बी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवा दल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, व्यापार प्रकोष्ठ, आदिवासी कांग्रेस के साथ-साथ अन्य समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन किया।

मनेन्द्रगढ़ में जेल भरो आंदोलन के तहत 117 कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। इससे पहले युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इनकी रैली भगत सिंह तिराहा से थाना कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने थाना परिसर के गेट में बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक लिया।

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी को पुलिस ने थाना परिसर में रोका,जहाँ अस्थाई जेल बनाया गया था। इस आंदोलन में पूर्व विधायक गुलाब कमरों जिलाध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाफिज मेमन वरिष्ठ कोंग्रेसी हारुन मेमन एनएसयूआई प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र पाल मखीजा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा Nsui जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी Nsui जिला अध्यक्ष दिव्यम पांडे पूर्व एल्डरमैन राजा पांडे सुभाष कश्यप के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए

कांग्रेसी नहीं पार कर सके बैरिकेड्स

पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर गेट पर सभी प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। ऐसे में युवा कांग्रेसी बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने लगे,लेकिन दूसरी ओर से पुलिस ने डबल स्टापर बेरीकेट लगाकर जोर लगाया और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया

सड़क पर उतरकर करेंगे आंदोलन

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन ने कहा भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, को पहले ई डी, आई डी से डराया उसमें सफल नहीं हुए तो सतनामी समाज के समर्थन में गए देवेंद्र यादव को जितनी क़ानून में धारा है सब लगाकर अंदर किया गया है। जिसके विरोध में जेल भरो आंदोलन किया गया। जब तक उन्हें रिहा नहीं करेंगे तब तक हमारा रोड से लेकर सदन तक की लड़ाई जारी रहेगी आज हमारा जेल भरो आंदोलन था आगे जो भी कार्यक्रम आएगा जारी रहेगा चाहे हमें कलेक्ट्रेट घेरना पड़े, चक्का जाम करना पड़े, आमरण अनशन करना पड़े युवा कांग्रेस उनकी रिहाई के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी

सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन जारी रहेगा

पूर्व विधायक गुलाब कमरों का कहना है अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मैदान में लड़ती रहेगी जब देश अंग्रेजो का गुलाम था उनसे लड़ी थी इतनी पुरानी हमारी पार्टी है न्याय के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं हो जाती,मई की घटना थी मई जून में काफ़ी समय मिला सरकार और प्रशासन ने ईसको संवेदनशील नहीं लिया नाहीं कोई कार्यवाही किया भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए देश में जो बदनामी हुई है उसके डर से कांग्रेस के लोगो पर, विपक्ष के लोगो पर, सतनामी समाज के लोगो पर कार्यवाही हो रही है इसकी हम घोर निंदा करते हैं कल प्रदर्शन हुआ प्रेस वार्ता हुई जब तक कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं होती तब तक प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में लगातार सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन जारी रहेगा

Spread the love