श्याम भजन सुनाने नागपुर महाराष्ट्र से आए गायक राठी को सुनने का सौभाग्य खाटू श्याम मंदिर में… आज शनिवार कीर्तन
मनेन्द्रगढ़ -जिला एम सी बी, सिटी मनेन्द्रगढ़ भंडारे के साथ साथ समाज सेवा और भगवान के प्रति आस्था के लिए जाना जाता है। प्रतिवर्ष यहां हजारों भंडारे और कीर्तन का आयोजन किया जाता है वही 25 मई दिन शनिवार रेलवे कॉलोनी (लोको ) स्थित खाटू श्याम मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया जाना है इस विषय पर जानकारी देते हुए श्याम भक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि हर शनिवार को हम सभी श्याम भक्त यहां पर संध्या आरती पश्चात् भजन कीर्तन(शनिवार कीर्तन)का आयोजन करते है जिसमें न कोई छोटा न कोई बड़ा सभी श्याम भक्त अपने अपने स्तर पर भक्तिमय मधुर गीतों के साथ भजन कीर्तन करते हैँ उसी श्रखला में हमें अवसर स्वरुप नागपुर महाराष्ट्र के गायक श्री राठी को सुनने का सौभाग्य मिल रहा हैँ श्याम भक्त सुमित अग्रवाल नें मनेन्द्रगढ़ के ईश्वर आस्था प्रेमी, श्याम भक्तो को परिवार समेत आने को आमंत्रित किया है
*करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम*
*स्थान:- श्री श्याम मंदिर मनेंद्रगढ़*
*25 मई दिन शनिवार*
*समय:- संध्या आरती 7 बजे तत पश्चयात भजन कीर्तन,रात्रि 10 बजे शयन आरती तक*
*निवेदक:- श्याम के लीले घोड़े, मनेन्द्रगढ़*