मनेन्द्रगढ़ – राष्ट्रीय राजमार्ग-43 सिंह पेट्रोल पंप के पास गोपाल शीतग्रह के सामने तिराहे पर कोयला लेजा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा गया।
घटना के बाद चालक-परिचालक गाड़ी छोड़कर भाग गए। ट्रक सड़क के किनारे आर के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने पलट गई ,,दुर्घटना होते ही शहर के साथ आस पास के लोग घटना देखने पहुँचने लगे सड़क पर भीड़ से यातायात व्यवस्था बिगड़ने लगी।आस पास खड़े लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते एस डी ओ पी और थाना प्रभारी मौके पर पहुँच गए पुलिस के आने के बाद दुर्घटना को देखने पहुँची भीड़ को हटाया गया तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई। इस हादसे में चालक -परिचालक बाल-बाल बच गए। वहीं बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक बिजरी मार्ग से कोयला लेकर मनेंद्रगढ़ से होते हुए जा रहा था। गुरुवार शाम 5 बजे ट्रक मौहारपारा तिराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्पेयर पार्ट्स दुकान के सामने पलट गया। इससे ट्रक में भरा कोयला दुकान के सामने बिखर गया। ट्रक मनेंद्रगढ़ के कपड़ा व्यसाई की बताई जा रही है
दुर्घटना में बचे दुकान संचालक ,,दुर्घटना से 5 मिनट पहले दुकान संचालक शटर बन्द कर घर गए थे
हमने एक कहावत ( दोहा) सुना है जाको राखे साईंयां ,, मार सके न कोय ,, जो आज देखने को मिला ,,मोहम्मद कादिर ,आर के ऑटो पार्ट्स ,किराये की दुकान में दुकान संचालन कर रहे है घटना के 5 मिनट पहले दुकान दार मोहम्मद कादिर दुकान बंद करके घर गया , और कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली दुकान सामने कोयले से भरा ट्रक पलट गया