यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ग्रीष्मकालीन भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष पहल
बिलासपुर – ग्रीष्मकाल के दौरान ट्रेनों में यात्रियो की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से विभिन्न दिशाओं के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इन ट्रेनों के परिचालन का लाभ ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपने मूल निवास स्थान अथवा देश भ्रमण में जाने-आने वाले यात्रियों को मिल रही है | इन गाड़ियों में पीक सीजन में भी यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल रही है जिससे उनको सुगम व सुहाना सफर का आनंद मिल रहा है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से चलने/गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेन की जानकारी इस प्रकार है –
⏩ ट्रेन नं 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए – 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून’ 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून’ 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी । इस ट्रेन में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 07 स्लीपर, 06 एसी थ्री तथा 02 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है |
⏩ ट्रेन नं 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल 03 फेरों के लिए – 08793 दुर्ग-पटना, दुर्ग से 19 अप्रैल से 03 मई’ 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08794 पटना-दुर्ग, पटना से 20 अप्रैल से 04 मई’ 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी । इस ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 03 एसी थ्री तथा 01 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है |
⏩ ट्रेन नं 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल 03 फेरों के लिए – 08795 दुर्ग- छपरा, दुर्ग से 15 अप्रैल से 29 अप्रैल’ 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 08796 छपरा-दुर्ग, छपरा से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल’ 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है ।
⏩ ट्रेन नं 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर समर स्पेशल 09 फेरों के लिए – 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून’ 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून’ 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 01 जनरेटर यान, 01 एसएलआरडी, 02 सामान्य, 05 स्लीपर, 11 एसी-III, 02 एसी -II सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध है ।