मनेन्द्रगढ़ – मनेन्द्रगढ़ के एक निजी विद्यालय में ” वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन किया गया विद्यालय के निर्देशक वेंकटेश सिंह तथा पूनम सिंह द्वारा अतिथियों को पुष्प भेंट दिए गए। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की संगीत नृत्य नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,


मुख्य अतिथि ने मंच से प्रतिभाशाली छात्रों के चहुमुखी विकास की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरणाश्रोत भाषण दीए आयोजन में प्रस्तुति के साथ शाला अध्ययन में विशेष प्रतिभा के लिए विभिन्न प्रतिभाशाली विद्यार्थियों अद्रिती सिंह (शत प्रतिशत उपस्थिति) , मीनल खोडियार (सोशल मीडिया) , मोहम्मद अब्दुल्ला तथा अनाया सिंह ( प्रतिभा सम्मान योजना) को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरष्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने पर्यावरण और शिक्षा को एक दूसरे का पूरक कहा तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की।चेयरमैन रमेश सिंह ने कहा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय में 5 घंटे और अपने घर में माता-पिता के साथ 19 घंटे रहते हैं जितनी जिम्मेदारी बच्चों के लिए शिक्षक और स्कूल प्रबंधन की है उतनी माता-पिता की भी है बच्चों की पहली पाठशाला उसका परिवार होता है यह विद्यालय बच्चों के उत्कृष्ट तथा समग्र विकास के लिए निर्मित किया गया है तथा आने वाले समय में इसे शिक्षा के उच्च कोटि तक ले जाया जाएगा । उन्होंने बताया दिल्ली पब्लिक स्कूल और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जो पहले एक संस्था थी किन्हीं कारण से दो अलग अलग (शिक्षण संस्थान) में संचलित हो रही है जिसकी ब्रांच न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी संचालित हो रही है

मुख्य अतिथि एस० ई० सी० एल० हसदेव एरिया जी० एम० संजय मिश्रा एस० ई० सी० एल० के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मनेंद्रगढ़ ए० डी० जे० आनंद प्रकाश दीक्षित की उपस्थिति में आयोजन हुआ
विद्यालय के चेयरमैन रमेश चंद्र सिंह वकील ने अपने संभाषण में ब्रांड डी० डब्ल्यू० पी० एस० की महत्ता पर प्रकाश डाला,विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसन्त कुमार तिवारी के द्वारा माता- पिता से उनके बच्चों के सही दिशा निर्देश पर आधारित शपथ ग्रहण करवाया तथा प्राचार्य द्वारा ही समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय की निदेशिका पूनम सिंह ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर होने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से अपने संकल्प एवं आगामी सत्र हेतु योजनाओं की बात कही।

Spread the love