बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल में 01 अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा |
यह सुविधा 05 जनवरी 2024 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है | इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा वातनुकूलित श्रेणी में यात्रा करने करने वाले यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल में 01 एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस में बिलासपुर से 05 जनवरी 2024 से तथा गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस में चिरमिरी से 06 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल में 06 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में वातनुकूलित श्रेणी में यात्रा करने करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |