![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231101-WA0001.jpg)
एक नजर विधानसभा चुनाव 2023
![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/image_search_1698830574791.jpg)
एक नजर बैकुंठपुर विधानसभा सभा जहाँ सम्भवतः प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र
![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/image_search_1698830998058-1024x576.jpg)
बैकुण्ठपुर विधानसभा के 306 मतदान केंद्रों में 01महिला सहित 08 के भाग्य का होगा फैसला
![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/image_search_1698831005528-300x188.png)
बैकुण्ठपुर और सोनहत के दो लाख से अधिक मतदाता बनेंगे मजूबत लोकतंत्र के साक्षी …100 की उम्र में होंगे भागीदार
![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/image_search_1698831695027-300x165.jpg)
9 अक्टूबर 2023 से छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है
![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/image_search_1698831715192-300x169.jpg)
9 अक्टूबर 2023 से छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना एवं मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है
![](https://www.news7x24.com/wp-content/uploads/2023/11/image_search_1698831668251-300x184.jpg)
बैकुण्ठपुर विधानसभा के मतदाताओं का आयु वॉर प्रतिशत
18 से 19 वर्ष की मतदाता 3.86, 20 से 29 वर्ष 24.48, 30से39 वर्ष 29.23, 40 से 49 वर्ष 18.89, 50 से 59 वर्ष के 13.17, 60 से 69 वर्ष के 6.92, 70 से 79 आयु के 2.72, 80 से 89 आयु के 0.62, 90 से 99 आयु के 0.10 तथा 100 से 109 आयु के मतदाताओं की संख्या 0.01 प्रतिशत है।
बैकुंठपुर विधानसभा में कुल मतदान केन्द्र-
बैकुण्ठपुर नगरीय-निकाय में 13, बैकुण्ठपुर ग्रामीण में 84, चरचा नगरीय-निकाय में 15, पटना में 73, बचरा पोंड़ी में 43 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 10 संगवारी मतदान का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, एक-एक दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है साथ ही 5 मॉडल मतदान केन्द्र के अलावा 150 वेबकास्टिंग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है।
बैकुंठपुर विधानसभा में अधिकारी-कर्मचारी और वाहन व्यवस्था-
विधानसभा निर्वाचन सुगम, सुलभ हो इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने वाहनों की व्यवस्था भी कर ली है। इसमें 30 नग बेलोरो, 23 बस, 54 मिनी बस, 20 पिक-अप, 7 ट्रेक्टर तथा 5 ट्रक के माध्यम से चुनाव कार्य को सम्पन्न करने के लिए 50 रूट्स, 120 वाहन और 24 सेक्टर ऑफिसर को लगाया गया है। निर्वाचन कार्य में लगभग एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 23, बीएलओ 228 तथा बीएलओ सुपरवाइजर 30 लगाए गए हैं।
बैकुंठपुर विधानसभा में निर्वाचन संबंधी जानकारियो और शिकायत के लिए काल सेंटर
जिला निर्वाचन कार्यालय में काल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य कर रही है। 1950 अथवा 07836-232555 डायल कर निर्वाचन संबंधी जानकारियां व शिकायत कर सकते हैं। अब तक 27 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें 23 शिकायतों को दूर किया गया है और 4 विचाराधीन है।
बैकुंठपुर विधानसभा में सबसे छोटा मतदान केंद्र जहाँ सबसे कम मतदाता
संभवतः प्रदेश में किसी मतदान केन्द्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या इस जिले में हो सकती है। मतदान केन्द्र सेहराडांड में 3 पुरूष मतदाता तथा 2 महिला मतदाता हैं, कांटो में 7 पुरूष तथा 5 महिला मतदाता हैं, वहीं रवला मतदान केन्द्र के अंतर्गत 14 पुरूष मतदाता तथा 9 महिला मतदाता ही मतदान करेंगे।
बैकुंठपुर विधानसभा में संपत्ति विरूपण व्यवस्था
9अक्टूबर को आचार संहिता लगते ही जिले में नगरीय निकायवार एवं ग्राम पंचायत वार संपत्ति विरूपण दल का गठन किया गया है, जिसके तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गई। इसके तहत शासकीय, अशासकीय, सार्वजनिक उपक्रम, निगम, मंडल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, निजी कार्यालय, भवन, डिवाइडर, छत, दीवार आदि स्थानों से राजनीतिक व अन्य प्रचार-प्रसार से संबंधित फ्लेक्स, पोस्टर, स्टीकर, बैनर, पेंटिंग आदि को हटाने के लिए पूरा अमला लगा हुआ है। जिसके तहत शासकीय एवं निजी भवनों से 3,826 वाल राइटिंग, 1,381 पोस्टर्स, 437 बैनर्स 131 अन्य प्रचार सामग्री कुल 5,765 संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही कर हटाया गया है।
बैकुंठपुर विधानसभा में कानून व्यवस्था-
जिले में 178 लायसेंसशुदा शस्त्र थे हैं, जिसमें से 145 जमा हुआ है। 73 अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।इस तरह बैकुण्ठपुर विधानसभा एवं सोनहत के दो लाख से अधिक मतदाता बनेंगे मजबूत लोकतंत्र के साक्षी।
बैकुंठपुर विधानसभा सभा में प्रत्याशी
बैंकुण्ठपुर विधानसभा क्रमांक-3 में कांग्रेस प्रत्याशीअंबिका सिंहदेव सहित कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। आम आदमी पार्टी से डॉ.आकाश कुमार,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से दुर्गेश साहू,भारतीय जनता पार्टी से भईया लाल राजवाड़े,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मेजर प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी से,सोमार साय लोहार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से , संजय सिंह कमरो तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी,बृजमोहन साहू अपना भाग्य आजमाएंगे। वैसे नाम वापसी गुरूवार 2 नवम्बर 2023 को निर्धारित है।