विधानसभा आम निर्वाचन 2023
जनप्रतिनिधियों की शासकीय वाहनों के दुरुपयोग करते पाये जाने पर वाहनों को किया जायेगा अधिग्रहित
कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रियाओं के समापन तक के लिए केन्द्रीय, राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष, स्थानीय निकाय के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उनके पदीय दायित्वों के लिए आवंटित शासकीय वाहनों के दुरुपयोग करते पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन कठोर कार्यवाही करते हुए वाहनों को अधिग्रहित कर लिया जायेगा।