बैकुंठपुर पुलिस ने मनेंद्रगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास रहने वाले दिव्यांग मोहन पिता दीनदयाल की इलाज दौरान मृत्यु के बाद परिजन न होने की सूचना पर मृतक के कफन दफन की व्यवस्था की ।
बैकुंठपुर पुलिस को सूचना मिली की मोहन पिता दीनदयाल नामक व्यक्ति जो की मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन में पैसे मांग कर अपना जीवन गुजर बसर किया करता था वह दिनांक 10.9.2023 को अपने स्वयं के रिक्शे से गिर जाने के कारण घायल हो गया। शरीर से विकलांग उक्त व्यक्ति का मनेंद्रगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसे इलाज दौरान जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया था। उक्त व्यक्ति की इलाज दौरान मृत्यु हो गई जिसके बारे में रेलवे पुलिस मनेंद्रगढ़ से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त व्यक्ति का कोई परिजन नहीं था एवं स्टेशन पर रहकर ही पैसे मांग कर गुजर बसर किया करता था। कोई परिजन न होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया त्रिलोक बंसल को मिली। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा थाना प्रभारी बैकुंठपुर को निर्देशित कीया विधि अनुरूप मृतक के कफन दफन की कार्यवाही की जाए। उक्त आदेश के परिपालन में आज दिनांक 19.9.2023 को तहसीलदार बैकुंठपुर को सूचना देकर नगर पालिका कोरिया के सहयोग से मृतक के कफन दफन की कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में पुलिस विभाग की महिला प्रधान आरक्षक सुनीता इक्का, आरक्षक सुभाष मरकाम एवं नगरपालिका के बेचन, कैलाश और उनके साथियों का सहयोग रहा।
कोरिया पुलिस ने मनेंद्रगढ़ के व्यक्ति का किया विधी अनुरूप कफ़न दफन
Related Posts
दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ।
अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा । बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक…
जर्जर भवनों में नहीं संचालित होंगे आंगनवाड़ी, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र: कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी
जर्जर भवनों, कमरों में नहीं संचालित होंगे आंगनवाड़ी, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र: कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी कोरिया – जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने जिले में स्थित सभी आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय, आश्रम शाला,…