इस क्षेत्र में हर वर्ग के लिए यातायात में सबसे महत्वपूर्ण साधन चिरमिरी चंदिया ट्रेन इस गाड़ी के पुनः परिचालन से पूरे क्षेत्र के यात्रियों में शारीरिक ,मानसिक ,आर्थिक बचत के लिए राहत का माहौल
मनेन्द्रगढ़ – यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा हर वर्ग के लिए यात्री की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है | इसी कड़ी में चिरमिरी-चंदियारोड क्षेत्र के यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा के लिए 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 30 जून 2023 से चंदियारोड स्टेशन तक कर दिया गया है | साथ ही छोटे-छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग के सभी स्टेशनों में इस गाड़ी का ठहराव की सुविधा भी कराई गई है | इस गाड़ी का सभी स्टेशनों में ठहराव होने से आसपास के क्षेत्र में सभी यात्रियों को इस गाड़ी में यात्रा की सुविधा मिल रही है |
चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी ट्रेन छात्र-छात्राओं, व्यापारियों के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण साधन है | इसे इस तरह भी कह सकते है रोजमर्रा की जिंदगी में सही समय के साथ कम खर्च में यात्रा करने का सबसे अच्छा साधन है कटनी की यात्रा को सरल करने के साथ कनेक्टिविटी के रूप में ट्रेन का यात्रा के लिए उपयोग किया जाता है चंदियारोड से कटनी की दूरी कम होने के कारण इस गाड़ी से लोग चंदिया स्टेशन तक यात्रा कर अन्य माध्यमों से कटनी तक की यात्रा आसानी से कर लेते हैं साथ ही कटनी से चंदिया तक यात्रा कर इस गाड़ी से चिरमिरी तक की यात्रा भी आसान हो जाती है | इस गाड़ी से छात्र-छात्रायें भी विभिन्न स्कूलों में अध्यापन हेतु यात्रा करते हैं | इसके अलावा चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया और चंदिया रोड इस क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के कारण व्यापारी वर्ग के लोग और उनके स्टाफ इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं |
इस गाड़ी का सभी स्टेशनों में ठहराव के साथ चंदिया रोड स्टेशन तक विस्तार होने से इस मार्ग के सभी वर्ग के लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा प्राप्त हो रही है | इसके अलावा इस क्षेत्र के व्यापारियों को बेहतर व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने में मदद मिल रही जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के लोगों को प्राप्त हो रहा है | रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा से छात्र-छात्राओं ,शाशकीय कर्मचारी , व्यापारियों के साथ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को सीधा यातायात का लाभ मिल रहा है जिसे शारीरिक ,मानसिक ,आर्थिक बचत के लिए राहत का माहौल देखा गया है |
30 जून 2023 से गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदियारोड पैसेंजर स्पेशल, चिरमिरी से 08.25 बजे छूट
और 13.55 बजे चंदियारोड स्टेशन पहुंच इसी
तरह 30 जून 2023 से गाड़ी संख्या 08270 चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, चंदियारोड से 14.15 बजे छूट तथा 19.40 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंच
का समय निर्धारित है |
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है :- 👇