हम सब खेल को,दें ऊँचा आकाश ,,देश प्रतिष्ठा पाएगा,
बच्चे करे विकास, दृश्य बदलता जा रहा,
यही समय की माँग खेले और खिलाए हम देश पाये सम्मान
मनेन्द्रगढ़ -दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पहला वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद अलीम जिनका स्वागत स्कूल के डायरेक्टर वेंकटेश सिंह एवं पूनम सिंह स्मृति चिन्ह देकर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के खेल कैप्टेन दिव्य केशरी के द्वारा की गई जिसके पश्चात छात्रों ने मार्च पास किया खेल बच्चों में टीम भावना, अनुशासन तथा खेल के प्रति सकारात्मक भावना को बढ़ावा देता है । मार्च पास के बाद प्री-प्राइमरी के बच्चों द्वारा मनभावन ड्रिल प्रस्तुत किया गया तथा कक्षl 1 ली 3 री के बच्चों के द्वारा जुम्बा प्रस्तुत किया गया कक्षा 7 वी से 9 वी के छात्रों ने योग आसान किये इसके साथ 9 वीं की छात्रा आयुषी के द्वारा नारी आत्मरक्षा के विभिन्न कोशल प्रस्तुत किये l
इसी कड़ी में खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ किया गया जैसे प्री-प्राइमरी द्वारा ब्लून रेस, होप रेस, चॉकलेट रेस, हर्डल रेस, रैबिट रेस में भाग लिया l इन सब के पश्चात कक्षा एक और दो द्वारा हैंडल रेस 100 मीटर रेस किया गया कक्षा तीन और चार के छात्रों ने 100 मीटर रेस बैक रेस सेक रेस प्रदर्शन किया गया कक्षा 5 एवं 6 के विद्यार्थियों द्वारा 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस लॉन्ग जंप गोला फेक तवा फैंक प्रतियोगिताओं का शानदार प्रदर्शन किया गया इसके बाद विद्यालय के सीनियर छात्र – छात्राओ जिसमें कक्षा 7 से 9 के विद्यार्थी हैं खो खो ,कबड्डी, टेनिस्क्वाइड ,लॉन्ग जंप तवा फेक, गोला फेक ,रिले रेस 100 ,मीटर 200 मीटर ,रेस में भाग लिया गया l
विद्यालय द्वारा अभिभावकों के लिए भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था फादर लीग मैच मैं विजई टीम को तथा मैन ऑफ द मैच श्री सुमित अग्रवाल को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया माताओं के लिए मदर लीग आयोजन किया गया जिसमें विजई टीम के साथ श्रीमती कविता अग्रवाल को वूमेन ऑफ द मैच का मेडल तथा सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया तत्पश्चात छात्रों को इनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार मेडल तथा सर्टिफिकेट संस्था के डायरेक्टर एवं प्राचार्य द्वारा दिया गया विभिन्न प्रतियोगिता के आधार पर चारों सदनों का अंको की गणना किया गया जिसमें आर्किड हाउस प्रथम कोसमॉस द्वितीय ट्यूलिप को तृतीय तथा कारनेशन को चतुर्थ स्थान पर घोषित किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया है छात्रों और पालकों की सहभागिता से डी डब्ल्यू पी एस के प्रांगण में एक और सफल तथा यादगार कार्यक्रम का समापन किया गया