बिलासपुर – 06 सितम्बर, 2022
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । जिसमें 08280/08279 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल तथा 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल शामिल है । गाड़ियों की समय सारणी इस प्रकार है :-
➡️ गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 20 सितम्बर, 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा । यह गाड़ी रायपुर से 18.30 बजे छूटेगी तथा 19.38/1940 बजे भाटापारा, 21.05/21.10 बजे बिलासपुर, 22.15/22.17 बजे चांपा होते हुये 23.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी ।
➡️. गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 21 सितम्बर, 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा । यह गाड़ी कोरबा से 08.15 बजे छूटेगी तथा 09.03/09.05 बजे चांपा, 10.10/10.20 बजे बिलासपुर, 11.16/11.18 बजे भाटापारा होते हुये 13.20 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 20 सितम्बर, 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा । यह गाड़ी बिलासपुर से 09.30 बजे से छूटेगी, चांपा 10.30/10.32 बजे एवं 11.30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 08733 कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 20 सितम्बर, 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा । यह गाड़ी कोरबा से 13.35 बजे छूटेगी तथा 14.32/14.34 बजे चांपा, 15.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी ।