दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 01 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना
ऊधमपुर से चलने वाली गाडी लुधियाना से चलेगी
बिलासपुर:- उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन के पास फ्रेट सैटेलाइट स्टेरशन विकसित करने हेतु एनआई का कार्य किया जा रहा है | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगी । प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है –
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 07 सितम्बर 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन में समाप्त होगी |
2) दिनांक 08 सितम्बर 2022 को ऊधमपुर से चलने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस लुधियाना स्टेशन से प्रारम्भ होगी |
देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-
1) दिनांक 06 सितम्बर 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 01 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी |