40 साल का सपना 2 दिन बाद होगा साकार
नवीन एमसीबी जिले की शुरुआत की घड़ी नजदीक
9 सितंबर को मुख्यमंत्री के हाथों होगा भव्य उद्घाटन
राकेश मेघानी की कलम से
मनेन्द्रगढ़। संपूर्ण मनेंद्रगढ़वासियों का लगभग 40 वर्ष पुराना जिले कासपना प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों साकार होने की घड़ी नजदीक गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे
ही 9 सितंबर को मुख्यमंत्री नवीन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, तारीख और दिन मुख्यमंत्री के नाम के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि इंतजार की घड़ियाँ समाप्त होने जा रही हैं और वह शुभ दिन करीब आ गया है जब संपूर्ण मनेंद्रगढ़वासियों का 4 दशक पुराना जिले का सपना मूर्त रूप लेगा।
विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के पहले से करीब पिछले 40 वर्षों से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की
मांग की जा रही थी। इसके लिए यहां के लोगों ने राष्ट्र स्तरीय ऐतिहासिक आंदोलन किया। कर्फ्यू,जेल भरो आंदोलन, 11 दिन के महाबंद, 11 माह तक चले आमरण-अनशन एवं 84 दिनों तक
क्रमिक अनशन किया। स्वस्फूर्त ऐतिहासिक आंदोलन का पूरा देश गवाह रहा। उन्होंने कहा कि मनेंद्रगढ़ के हर बच्चे, बूढ़े और जवानों के लिए यह उत्सव और उमंग का पर्व होगा जिन्होंने जिले
के लिए अपने अथक संघर्ष से लाठी खाई, जेल गए और आंदोलन को जिंदा रखा। उनकी मेहनत सफल होने जा रही है। विधायक कमरो ने कहा कि मनेंद्रगढ़वासियों की वर्षों
पुरानी जिले की मांग केवल हमारी कांग्रेस की सरकार ही पूरा कर सकती थी और उसे पूरा कर यहां के लोगों की
झोलियां खुशियों से भर दी है। उन्होंने कहा कि भूपेश है तो भरोसा रखें,पृथक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एक समृद्ध जिला होगा। क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और अब यहां के
निवासियों को पलायन के लिए कभी विवश नहीं होना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि नए जिले काउद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद
ज्योत्सना महंत, गृहमंत्री व कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज
साहू सहित अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए यहां के नागरिक पलक-पावड़े बिछाए बैठे हैं। चैनपुर स्थित कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रदेश के
मुखिया की आमसभा के लिए मनेंद्रगढ़ हाई स्कूल में विशाल टेंट और आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है जहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित कर नवीन जिला वासियों को अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री के स्वागत की रूपरेखा
9 सितंबर को हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री इमलीगोलाइ के समीप बनाए गए हेलीपेड में उतरेंगे। वहां से वे चैनपुर स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचेंगे। कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय के उद्घाटन
उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला नगर प्रवेश करेगा। नदीपार स्थित हनुमान मंदिर के पास पार्षद गौरी केरकेट्टा व वार्डवासियों के द्वारा उनका आत्मीय सम्मान किया जाएगा। इसके बाद पीडब्ल्यूडी
चौक में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस, सरस्वती शिशु मंदिर के पास प्राचार्य व बचचे, न्यायालय के सामने अधिवक्ता संघ, एसडीओपी निवास के सामने प्रगति मंच, भगत सिंह तिराहे के पास
आम नागरिक मंच, गैस एजेंसी के पास मुस्लिम समाज, जैन मंदिर के पास जैन समा, श्री राम मंदिर के सामने राम मंदिर सेवा समिति, गांधी चौक के पास छग चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित
पदाधिकारियों, पुराना नगर पालिका के सामने, विवेकानंद चौक के पास चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनोनीत सदस्य, सांई मंदिर चौक में राजीव युवा मितान, जेकेडी रोड स्थित हनुमान मंदिर के
सामने हनुमान सेवा समिति, खेड़िया टॉकीज के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास महिला कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस, खेड़िया चौक में वरिष्ठ कांग्रेसी अधिवक्ता रमेश सिंह,श्री राम हॉस्पिटल के बगगल में नगर पालिका परिषद्, हॉटल हसदेव इन के सामने मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा तथा इसके बाद मसीही समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फल, लड्डुओं और अनाज से तौलकर आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।
जिले की मांग 40 वर्षो से हो रही थी। एक दिन मुख्यमंत्री ने मुझसे पूछा कैसे मनेन्द्रगढ़ जिला बनेगा। मैंने मुख्यमंत्री जी को नक्शे में समझाया। उन्होंने मेरी बातों को गम्भीरतापूर्वक सुना समझा और 40 साल पुरानी मांग को स्वतंत्रता दिवस पर पूरी कर एक ऐसा तोहफा दिया है जो जिलेवासी कभी नहीं भूलेंगे।
गुलाब कमरो
विधायक