कोरिया जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम देवाडाड़ में 22 मई 2022 को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। छ.ग. शासन में विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा, संचालक, छ.ग. मेडिकल कॉर्पाेरेषन (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) डॉ. विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर देवाड़ांड़ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर का आयोजन कलेक्टर, जिला कोरिया कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के समन्वय से किया गया। शिविर में फोर्टिस एस्कार्ट हृदय संस्थान एवं नई दिल्ली के हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ. आशीश कुमार शर्मा, डॉ. देवेन्द्र ठाकुर, सिम्स बिलासपुर के जनरल सर्जन डॉ. बोनी पी. एवं जिला चिकित्सालय के विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 2659 ग्रामीणों का जांच एवं उपचार निःशुल्क किया गया। इसमें हृदय रोग, ईको कार्डियोग्राफी, ई.सी.जी., मेडिसीन विभाग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोग, कुष्ठ रोग, एलर्जी जांच, स्त्री रोग एवं प्रसुति, कैंसर (पेप स्मेयर), शिशु रोग, दंत रोग, नाक कान गला, आडियोमेट्री जांच, कृत्रिम श्रवण यंत्र, अस्थि रोग, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र रोग एवं चश्मा वितरण, लैब जांच, सिकल सेल एवं सामान्य रोग, जांच, उपचार एवं आयुष विभाग शामिल है। इसी तरह शिविर में विकलांगजनों का परीक्षण कर 40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता धारकों को निःशुल्क चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही डीजीटल हेल्थ कार्ड एवं आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शिविर को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा चिकित्सा संस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों का विस्तार किया जा रहा है। जिले में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं और जरूरत मंद लोगों को व्यापक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि अत्यंत खुशी की बात है कि जिले की दूरस्थ वनाचंल के ग्राम देवाड़ाड़ में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा की कई लोग जांच एवं उपचार के लिये बड़े शहरों में स्थित अस्पताल जाते है, लेकिन समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते, जिसके फलस्वरूप उन्हें समय एवं धन की हानि होती है। जिला प्रशासन की पहल पर निःशुल्क ईलाज के लिये राज्य स्तरीय एवं जिला चिकित्सालय विषेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शिविर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया। दूर दराज से आये ग्रामीणों को निःशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराया गया। वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिये जिला प्रशासन की अच्छी पहल पर विधायक के द्वारा बधाई एवं शुभकामनां दी गई।
कार्यक्रम को कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा ग्राम के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। शिविर को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कुणाल दुदावत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विषेषज्ञ चिकित्सकों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। शिविर में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, श्री बी. तिग्गा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. के.एल. ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी.एस.मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खड़गवां मूलचंद चोपड़ा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एस. कुजुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डी.पी. मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रंजना पैकरा, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा,आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास एवं अन्य विभागों के जिला एवं विकासखण्ड अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वृहद स्वास्थ्य शिविर का संचालन जिला सलाहकार, डॉ. प्रिंस जायसवाल के द्वारा किया गया।