छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है जिसमे लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर त्वरित कार्यवाही हो रही है
राकेश मेघानी की कलम से
भूपेश बघेल ने गुरुवार को दौरा कार्यक्रम के दूसरे दिन बलरामपुर-रामानुजगंज के कार्यपालन यंत्री उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें थी।
सीएम भुपेश बघेल ने सनावल में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री उमाशंकर राम को सस्पेंड करने की घोषणा की। उन्होंने मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन ना होने पर कार्रवाई की है। कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरतने का आरोप था।
ईई राम के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हुई है। मगर उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारी राम वर्तमान में रामानुजगंज कार्यपालन यंत्री पद पर काम कर रहे थे।