मनेंद्रगढ़ -हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी छति जिसमें हमारे देश ने एक बड़े योद्धा को परिवार सहित और 11 सेना के जवानो को खो दिया,इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भारतीय सेना ( जल थल और वायु) के प्रमुख सी डी एस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ11जवानों का एक हैलिकॉप्टर दुघर्टना में दुखद निधन हो गया ।
राकेश मेघानी की कलम से
मनेंद्रगढ़ – चेतना महिला संगठन झगड़ाखांड द्वारा आज शाम सभी शहीदो को पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रृद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा , सभी पुण्य आत्माओं की शांति की प्रार्थना के साथ ही ऐसे वीर जो शौर्य और पराक्रम की मिसाल हैं इनका जन्म हमारे देश में बार बार हो कामनाएं की गई ।
अनामिका चक्रवर्ती ने आज अंतिम सलामी के साथ वहां उपस्थित माताओ-बहनों को उनके संघर्ष और सफलता के बारे में बताया।
जैसा कि आम तौर पर सेना को हम सभी फौजी भाइयों के रूप में जानते है जो सीमा पर रहकर देश की रक्षा करते हैं और दुश्मनों से लड़ते हैं लेकिन ऐसी लड़ाई के लिए सीमा पर कैसे रहते हैं किन किन विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है ।
सेना प्रमुख के बारे में बताते हुए संगठन की अध्यक्ष अनामिका चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी कि वहां अलग-अलग पदों पर सभी के कार्य और जिम्मेदारी बटी हुई है सभी के कार्य विशेष महत्त्व रखते हैं उन्हीं के निर्देश पर सेना अपने कर्तव्यों को अंजाम देती है ।
और तीनों सेना जो अलग-अलग तरह से कार्य करती है एक महिनों तक जल सागर ,दूसरी हवाई जहाज के माध्यम से और तीसरी थल सेना रेगिस्तान के साथ ऊंचे पहाड़ ,बर्फीले पहाड़ों पर महिनों बिताकर देश की रक्षा करते हैं इसलिए वहां का हर एक व्यक्ति इस देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है उन्हें सही दिशा निर्देश करने वाला एक सेना प्रमुख होता जो और भी महत्वपूर्ण होता है ।
हमें अपने देश की सेना के लिए गर्व है हम हमेशा मंगलकामनाएं करते रहेंगे ।
हमारे देश के लिए ऐसा दिन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन है जब विपिन रावत जैसे शौर्य और पराक्रमी योद्धा दुनिया से चले गए ।
हम स्त्री शक्ति योद्धा विपिन रावत का कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए नमन करते हैं कि महिलाओं को सेना में लाने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान दिया।
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नववर्ष ,के साथ हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221