छत्तीसगढ़ में एसईसीएल के कुसमुंडा क्षेत्र में तीन सौ मजदूरों ने एच एम एस छोड़कर थामा एटक दामन
एटक ने मज़दूरों को हक दिलवाने के लिए हमेशा क़ुर्बानी दी है : हरिद्वार सिंह
कोरबा : एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा क्षेत्र पदाधिकारियों समेत तीन सौ कार्यकर्ताओं ने एच एम एस को छोड़कर एटक का दामन थाम लिया।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में हिंद मजदूर सभा को बहुत बड़ा झटका लगा है। एचएमएस से संबद्ध कोयला श्रमिक सभा के केन्द्रीय सचिव एवं कुसमुंडा क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल पनिका उर्फ राजवीर के नेतृत्व में सभी ने एटक में शामिल होने की घोषणा क्षेत्र के वर्कर क्लब में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की। एक अक्टूबर को बीएल पनिका ने कोयला मजदूर सभा के महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय को प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा सौंपा था। एसईसीएल ही नहीं बल्कि कोल इंडिया में इतनी बड़ी संख्या में एटक यूनियन में एचएमएस यूनियन छोड़कर शामिल नहीं हूए थे। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड बिरेन्द्र टंडन ने की।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एसईसीएल के केन्द्रीय महामंत्री सह एसईसीएल के एटक के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने यूनियन की 104 वर्ष के सफर से लोगों को अवगत कराया। साथ ही बताया कि वर्तमान में एटक राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेंद्र कुमार हैं , जो एक सांसद एवं तीन बार बिधायक रहें हैं। कहा कि एटक लड़ने के लिए जिन्दा है, और जिन्दा रहने के लिए लड़ता है। इसी के बल पर पहली बार ठेका मज़दूरों को 8.33% बोनस दिवाली के पूर्व मिलेगा।केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने कहा कि सभी साथी जो एटक में शामिल हुए हैं, उनकी हर समस्या का समाधान हम करेंगे।
कामरेड राजबीर पनिका जिनके नेतृत्व में तीन सौ मजदूर एटक में शामिल हुए, ने कहा कि आगामी वर्ष में कुसमुंडा क्षेत्र में एटक की मौजूदा सदस्यों की संख्या में पांच सौ सदस्यों की संख्या बढ़ेगी। हम महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह के संघर्ष को बचपन से देखते आये हैं उन्ही से प्रभावित होकर एटक में आये हैं। सम्मेलन को कामरेड बी धर्माराव, कामरेड दीपक उपाध्याय, कामरेड लिगराज नायक, कामरेड एलपी अघरिया, कामरेड एसके त्रिपाठी, कामरेड विनोद यादव, कामरेड अरुण सिंह, कामरेड विजय मुदलियार ने सभा को संबोधित किया।