अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के निर्देशन में कोयला गुणवत्ता सुधार पखवाड़ा का आयोजन एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 14-27 अगस्त तक किया गया।
राकेश मेघानी की कलम से
कोयला गुणवत्ता सुधार पखवाड़ा के प्रथम दिन सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधकों द्वारा गुणवत्ता ध्वज का आरोहण किया गया एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुणवत्ता शपथ दिलाई गयी। सभी क्षेत्रों द्वारा इस पखवाड़ा दौरान कोयला गुणवत्ता सुधार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सेमिनार व वर्कशाप का भी आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत कोयले की गुणवत्ता में सुधार हेतु किये जा सकने वाले सभी पहलुओं पर विचारविमर्श किया गया तथा सभी सबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्ध रहने हेतु कहा गया।
इस पखवाड़े दौरान क्षेत्रों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों और गुणवत्ता सुधार में सक्रिय योगदान देने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत कर प्रेरित किया गया। कुछ क्षेत्रों में इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन कर वितरण किया गया।
इस अवसर पर, मुख्यालय के गुणवत्ता नियंत्रण विभाग एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों को समाहित करते हुए विभिन्न निरीक्षण दलों का गठन किया गया। इन निरीक्षण दलों द्वारा इस पखवाड़े के दौरान सभी क्षेत्रों के कोयला गुणवत्ता सुधार हेतु किये गये कार्यों का सूक्ष्मता से आँकलन किया गया। महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण), एसईसीएल मुख्यालय हसदेव क्षेत्र, गेवरा क्षेत्र एवं रायगढ़ क्षेत्र के दौरे पर गए ।