अच्छे काम करें कि हर क्षेत्र में कोरिया आगे आए-  तोखन साहू*

कोरिया आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज कोरिया जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर त्रिपाठी ने जिले की मूलभूत जानकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले में दो विकासखंड, चार तहसील, 281 ग्राम पंचायत और दो नगरीय निकाय शामिल हैं।

राज्यमंत्री  साहू को कलेक्टर  त्रिपाठी ने जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, जन औषधि परियोजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, पीएम प्रणाम, नैनो उर्वरक प्रोत्साहन, किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन, पोषण योजना, खेलो इंडिया, पीएम जनधन, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा व स्टार्टअप इंडिया आदि के बारे में जानकारी दी तथा इन योजनाओं पर गहन चर्चा की गई।

मंत्री साहू ने जल जीवन मिशन पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर स्वयं गुणवत्ता की जांच करें और हर घर में साफ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पाइप से लेकर पानी टंकी निर्माण तक उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाए।

मंत्री मंत्री साहू ने किसान क्रेडिट कार्ड पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग, बैंक व समिति आपसी समन्वय से काम करें और समय पर किसानों को लाभ दिलाए, इसमें हिला हवाला बिल्कुल न करें, बल्कि समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से करने के निर्देश दिए।

लखपति दीदी योजना पर चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण है और इसे प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए। जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बैकुंठपुर, खड़गवां और सोनहत ब्लॉक के तहत 9990 में से 4490 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं।

मंत्री श्री साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बेघर न रहने की भी सख्त हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पात्र हितग्राहियों के सर को छत मिले इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने जिले में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस पर मंत्री ने नए कानून को गांव-गांव तक जानकारी देने व “पुलिस मित्र” योजना को लागू करने का सुझाव दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

कलेक्टर  चन्दन त्रिपाठी ने मंत्री को अवगत कराया कि स्वच्छता कार्य में लगे कर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ दिलाने के लिए उनके खाता खुलवाने की पहल की जाएगी। इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा निश्चय ही इस तरह की सोच और कार्य करने की जरूरत है।

आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि आप लोग जनता की भलाई के लिए काम करें, लक्ष्य से आगे बढ़कर काम करें और ऐसे अच्छे काम करें हर क्षेत्र में कोरिया आगे आए।

बैठक के अंत में, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मंत्री मंत्री साहू का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके निर्देशों व सुझावों को जिले में पूरी तरह से लागू किया जाएगा । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love