जिले के भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 एवं 08 अगस्त को अवकाश घोषित
कोरिया – कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने जिले में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुये बच्चो की सुरक्षा के दृष्टि से जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 एवं 08 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शिक्षकों, कार्यालयीन स्टॉफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं/सहायिकाओं पर लागू नहीं होगा।