मृत्युंजय सोनी मनेन्द्रगढ़
जनकपुर – शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा हिन्दी विभाग के द्वारा राजभाषा हिंदी दिवस मनाया गया, कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष महावीर पैकरा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में हिन्दी भाषा के वर्तमान दशा एवं दिशा के साथ राजभाषा के सम्बन्ध में संवैधानिक प्रावधान तथा राजभाषा अधिनियम तथा नियम के बारे में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा ने बताया ,हिन्दी भाषा की महत्ता के विषय पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी के द्वारा बताया गया हम सपने जिस भाषा में देखते हैं उसी भाषा में हमारे ज्ञान और विज्ञान का अविष्कार होता है हमे दूसरी भाषाओं को जानना चाहिए पर अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक बी एल सोनवानी, भौतिक विज्ञान के विनीत कुमार पाण्डेय , जन्तु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक ऋषभ कुमार बोरकर
अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमन्त बंजारे ,वनस्पति विज्ञान की अतिथि व्याख्यता श्रृगिका मिश्रा, गितिका वर्मा , रामलाल पटेल ,
प्रयोगशाला तकनीशियन महरोज बेगम , सुरजीत सिंह, राजाराम सिंह परस्ते,सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।