राकेश मेघानी की कलम से
मनेंद्रगढ़ – 13 अप्रैल 2023 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मनेन्द्रगढ़ स्टेशन में गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल दिनांक 15 अप्रैल 2023 से मनेन्द्रगढ़ स्टेशन में रुकेगी। गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-अनूपपुर , मनेन्द्रगढ़ स्टेशन 09.38 बजे पहुंचेगी तथा 09.40 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरमिरी , मनेन्द्रगढ़ स्टेशन 19.33 बजे पहुंचेगी तथा 19.35 बजे रवाना होगी |