मनेन्द्रगढ़/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं फाग उत्सव ग्राम बुंदेली में नगर पालिका अध्यक्ष लीनेस प्रभा पटेल के आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ऑल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण के द्वारा एक आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य अपने समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अधिकार के लिए जागरूक करना
आयोजन का शुभारंभ राज्य गीत के गायन एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। आयोजन अगले चरण में लीनेस प्रभा पटेल ने प्रिंसिपल परमेश्वर गुरुजी, सरपंच महोदय ,महिला उप सरपंच ,महिला पूर्व सरपंच,पंच सुशीला , सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती एवं मितानिन सुखनी कुर्रे को शाल श्रीफल एवं गणेश प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया ।
सभी ग्रामीण महिलाओं ने क्लब द्वारा आयोजित कुर्सी दौड़ ,बैलून रेस, मटका फोड़ ,चम्मच दौड़ ,एवं क्लब के मेंबरों के साथ अंताक्षरी में भाग लिया उनके द्वारा बहुत ही सुंदर लोक नृत्य एवं लोक गीत गाए हर्षोल्लास के साथ फ़ाग उत्सव मनाया
शिक्षण संस्थान के साथ अपने जीवन का सबसे ज्यादा समय विद्यालय परिसर में बिताने वाली वरिष्ठ महिला इंदिरा सेंगर द्वारा मनोरंजन के साथ पर्यावरण रक्षा के प्रयास में जल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता करवाई और बच्चों को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया
ऑल इंडिया लीनेस क्लब द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के साथ को स्वल्पाहार किया और प्रोत्साहन के रूप में विजेताओं को पुरस्कृत किया बच्चों की मुस्कान के लिए चॉकलेट शिक्षा के लिए कलम दी गई ।
लीनेस प्रभा पटेल के द्वारा प्रिंसिपल परमेश्वर गुरुजी, सरपंच महोदय ,उपसरपंच महोदया ,पूर्व सरपंच महोदया पंच सुशीला सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती एवं मितानिन सुखनी कुर्रे को साल श्रीफल एवं गणेश प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया गया।
अनीता फरमानिया द्वारा महिलाओं के प्रति जागरूकता की बात कहीं गई ।
अध्यक्ष प्रीति जयसवाल ने समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए शशक्तिकरण के विषय मे व्यख्या की आयोजन का संचालन लीनेस ज्योति मजूमदार द्वारा किया गया। सरपंच आनंदभगत,उपसरपंच मीना,पूर्व सरपंच संतोषी एवं प्राचार्य परमेश्वर गुरुजी के सहयोग सेआयोजन सम्पन्न हुआ।
समारोह के अंत में सभी ने मिलकर रंग गुलाल खेला और होली गीतों पर जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य इंदिरा सेंगर , सचिव बबीता अग्रवाल , सविता अग्रवाल ज्योति अग्रवाल ,बेबी मखीजा ,स्वेता पोद्दार, प्रतिभा अग्रवाल, लीना शाह एवम निधि अग्रवाल उपस्थित रही।