जनहित के सभी प्रकरण एक सप्ताह के भीतर निराकृत करें
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
राकेश मेघानी की कलम से
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कलेक्टर पी.एस ध्रुव के द्वारा आज कलेक्टरेट सभाकक्ष मेंसाप्ताहिक समयसीमा की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उन्होंने जिले में आज से शुरू हुए सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा- निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मितानिनों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाए तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क जांच के लिए सैंपल एकत्र किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ सर्व सम्बन्धित विभाग समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने हेतु कार्य निष्पादन करें।
बैठक में कलेक्टर ध्रुव ने सभी विभागों की विभागीय समीक्षा की तथा जनचौपाल, मुख्यमंत्री घोषणा, समय सीमा, मुख्यमंत्री कान्फ्रेंस के निर्देशों एवं घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, इसका ध्यान रखें। इसके साथ ही उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, देवगुड़ी, धान खरीदी, स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित कार्याे, महिला विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के लिये निर्देशित किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने युवा महोत्सव के सम्बंध में जानकारी ली तथा अच्छे से आयोजन करने हेतु खेल अधिकारी को निर्देशित किया। सड़क संधारण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने कहा तथा समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकल वितरण करने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर द्वारा सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, वन अधिकार पत्र, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, रीपा की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत को आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी नोडल अधकारियों प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिए।