माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा “मन की बात” प्रोग्राम का 89वा संस्करण 29 मई दिन रविवार को दिखाया गया । जिसे मनेन्द्रगढ़ में शक्ति केंद्र क्रमांक 7, बुथ क्रमांक 21 में सभी बूथ वासियों एवं पन्ना प्रमुखों के साथ सुना गया एवं संगठनात्मक विषयों पर वार्ड वासियो से चर्चा की गई।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं शक्ति केंद्र 07 के विस्तारक अंकुर जैन, भाजपा के वरिष्ट एवं जिला संयोजक झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ट जे.के.सिंह, मन की बात प्रभारी अपूर्व कर, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, शक्ति केंद्र सह-प्रभारी रितेश ताम्रकार, बुथ अध्यक्ष हरि लाल यादव (गंगा यादव), बुथ सचिव अशोक कुमार सिंह , शोभा राम यादव,पार्वती अग्रवाल, जितेंद्र यादव, बबिता केसरवानी, कमला यादव, प्रिया यादव, सावित्री कोल, अनिता यादव, रागनी यादव, पूनम ताम्रकार, बृजेश अग्रवाल, वैभव यादव, बसंत साहू , मनोज साहू, तुषार यादव, उपस्तिथ रहे।
वार्डवासियों के साथ भाजपा ….सुनी मन की बात
Related Posts
कलेक्टर बने शिक्षक, ब्लेक बोर्ड में समझाया गणित
बच्चों ने गुड मॉर्निंग कहकर किया स्वागत
कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन करके परखा गुणवत्ता
कोरिया, गुड मॉर्निंग सर…गुड मॉर्निंग बच्चों। आप कैसे हैं सर? मैं बहुत अच्छा हूं और आप लोग कैसे हैं हम सब अच्छे हैं सर। यह वाक्या आज कलेक्टर विनय कुमार…
कलेक्टर लंगेह ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,
बीएलओ से मतदाताओं के बारे में ली जानकारी
कोरिया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज बैंकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।कलेक्टर लंगेह ने मतदान केन्द्र क्रमांक…