मंत्री ताम्रध्वज साहू 02 मई को कोरिया जिला प्रवास पर रहेंगे

राकेश मेघानी की कलम से

कोरिया,  लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू 02 मई को कोरिया जिला प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय स्थित सी मार्ट का शुभारंभ करेंगे। सी-मार्ट में जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित 200 से भी ज्यादा उत्पाद उपलब्ध होंगे। यहां स्व-सहायता समूहों, संगठनों, संस्थाओं व्यक्तियों के द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। जिनमें मसाले, साबुन, हथकरघा, वनोपज, टेरोकोटा, खाद्य पदार्थ, हेंडी क्राफ्ट आदि सभी प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

’प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम-’
मंत्री ताम्रध्वज साहू 12ः15 से 1ः00 बजे तक कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। 1ः00 से 2ः00 बजे तक का समय सर्किट हाउस हेतु आरक्षित रहेगा। दोपहर 2ः00 बजे प्रभारी मंत्री द्वारा सी मार्ट का उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर 2ः15 से 4ः30 तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। सायं 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से प्रस्थान कर 4ः45 बजे हेलीपेड कोरिया से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।

चिरमिरी विधायक और महापौर ने टी आई ,सी एस पी और थाना स्टाफ के साथ बोरे बासी का लिया आनन्द ,मनेंद्रगढ़ पुलिस और पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ व्यंजनों का सम्मान किया https://www.news7x24.com/2022/05/01/1200/
समाचार और सूचना ,जानकारी के लिए हमारे वॉट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए 👇👇नीचे क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXJBlWpOY5zCpIH4Z4WNsc
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ ,छत्तीसगढ़ ,8435242221

Spread the love