पी एस ध्रुव ओ एस डी एम सी बी ने शहर का भृमण किया और शासकीय भवन आई टी आई भवन चैनपुर , खेल परिसर लालपुर के साथ अन्य भवनों का निरीक्षण किया
राकेश मेघानी की कलम से
चिरमिरी के प्रथम एस डी एम रह चुके है पी एस ध्रुव
एम सी बी के ओ एस डी पी एस ध्रुव 2002 से 2007 के बीच कोरिया जिले में अपनी सेवा दे चुके है चिरमिरी के प्रथम एस डी एम के रूप में अपनी सेवा देने के बाद बैकुंठपुर स्थान्तरित हुए वहाँ एस डी एम के रूप में सेवाए दी
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के प्रस्तावित 5 नए जिलों के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रस्तावित नए जिलों में दो दिन पहले 5 IAS अफसरों को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) की नियुक्ति की गई। बुधवार की शाम पांचों नए जिलों में पुलिस विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों (OSD) की नियुक्ति कर दी गई। जिला आकार लेने के बाद संभवत: यही आईएएस व आईपीएस अफसर पहले कलेक्टर और एसपी बनेंगे।
टीआर कोशिमा को ओएसडी जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की जिम्मेदारी
गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक राजेश कुकरेजा एसपी (रेल) रायपुर से ओएसडी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, एमआर अहीरे सेनानी 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई से ओएसडी जिला सक्ती, टीआर कोशिमा सेनानी 17वीं वाहिनी छसबल कबीरधाम से ओएसडी जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, अंकिता शर्मा एएसपी (ऑपरेशन) बस्तर से ओएसडी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और येदुवेल्ली अक्षय कुमार एएसपी (ऑपरेशन) नारायणपुर से ओएसडी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी बनाया गया है।
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221