समाधान तुंहर दुआर शिविर सब शहरी क्षेत्रों में भी होंगे आयोजित’
04 अप्रैल को मनेन्द्रगढ़ ,खोंगापानी में 01 अप्रैल को, 02 अप्रैल को नई लेदरी एवं झगराखण्ड ’01 अप्रैल को नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में शिविर’
राकेश मेघानी की कलम से
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्व मामलों के लिए शहर और गांव के लोगो महीनों से आफिस के चक्कर लगा रहे थे राजस्व मामले जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अभिलेख दुरुस्ती, बंदोबस्त त्रुटिसुधार, आर.बी.सी. 6-4 के अतिरिक्त अन्य कार्य जैसे आय जाति, निवास, प्रमाण पत्र, ई-डब्लू एस प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा पेंशन, नवीन राशनकार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, वन अधिकार पट्टे, रोजगार व स्वरोजगार हेतु व्यक्तिगत ऋण इनके लिए आम और गरीब आदमी बहुत परेशान थे ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले गरीब रिश्वत देने में असमर्थ महीनों से थे परेशान उनकी समस्या हुई दूर , कलेक्टर ने लोकहित से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए पंचायत स्तर शिविर का आयोजन किया जिसमे गांव की जनता को लाभ मिला जिससे जनता का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है अब कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में शिविर का आयोजन करने को निर्देशित किया ,1 अप्रैल से शहरी क्षेत्रों में लगेंगें शिविर , महीनों से लंबित सभी प्रकरण का होगा समाधान
कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व मामलों एवं अन्य लोकहित से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर समाधान तुंहर दुआर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविर को जनता का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है, जिसे देखते हुए कलेक्टर शर्मा के द्वारा शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में 1 अप्रैल से शिविर की शुरुआत की जा रही है।
शिविर में राजस्व मामले जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अभिलेख दुरुस्ती, बंदोबस्त त्रुटिसुधार, आर.बी.सी. 6-4 के अतिरिक्त अन्य कार्य जैसे आय जाति, निवास, प्रमाण पत्र, ई-डब्लू एस प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा पेंशन, नवीन राशनकार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, वन अधिकार पट्टे, रोजगार व स्वरोजगार हेतु व्यक्तिगत ऋण, प्रधानमंत्री पथ विक्रेता ऋण आवेदन एवं अन्य आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। पंचायत स्तर पर आयोजित समाधान तुंहर दुआर शिविर में अब तक जिले के 193 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
’यहां आयोजित होंगे शिविर’
नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 1 अप्रैल को मानस भवन में एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा में 4 अप्रैल को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 06 में शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के नगरीय निकाय खोंगापानी में 01 अप्रैल को, 02 अप्रैल को नईलेदरी एवं झगराखण्ड के नगर पंचायत भवन में तथा 04 अप्रैल को नगरीय निकाय मनेन्द्रगढ़ के शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में शिविर होंगे।