विधायक कमरो ने किया बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
भरतपुर। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो इन दिनों सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड के दौरे पर हैं।
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जहां वे सघन जनसंपर्क कर समस्याओं से अवगत होने के साथ सरकार की महती
योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं वहीं उनके द्वारा बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया जा रहा है। रविवार को विधायक कमरो सर्वप्रथम भरतपुर विकासखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल चांग देवी मंदिर
पहुंचे। यहां देवी मां की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि,
प्रगति और खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे मंदिर प्रांगण में भरतपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा
आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए जहां कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें तिलक लगाकर एवं
गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सचिव संघ व टीचर्स एसोसिएशन ने भी विधायक को रंग-गुलाल व टीका लगाया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत खमरौध में
उन्होंने 6 लाख की लागत से बनने वाले मुड़धोवा नाला में पुलिया निर्माण तथा कोटाडोल में 10 लाख की लागत
से निर्मित होने वाले यादव समाज के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। प्रवास के अगले दिन सोमवार को ग्राम पंचायत बहरासी, रामगढ़ में गिरवानी के वार्ड क्र. 13,
फुलझर के शिवपारा में 5-5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। ग्राम
पंचायत मलकडोल में मुख्य सड़क से गोड़पारा मार्ग में पुलिया निर्माण लागत 5 लाख, घटई के कुंडू नाला में पुलिया निर्माण लागत 15 लाख, सेमरिहा के हथवारी आंगनबाड़ी
मार्ग यादवपारा व बरहोरी में 5-5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत गढ़वार के पटपरटोला में
होलिकहा नाला में 6 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमि
पूजन किया। इस दौरान कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह, जिला
महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल, भरतपुर ब्लाक अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाकअध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह,
छोटेलाल वर्मा,संजीव गुप्ता, देवेंद्र पांडे,नीतू सिंह,
सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
छात्राओं को साइकिल वितरित
विधायक गुलाब कमरो ने कुंवारपुर और बहरासी के हाई स्कूल और ग्राम पंचायत तितौली स्थित हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण किया। बहरासी हाई स्कूल में 115
छात्राओं एवं कुंवारपुर में 21 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहले बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा सपने की तरह हुआ करता था,लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात होकर रह गई है। सरकार गाँव-गाँव में उच्च शिक्षा का सपना साकार कर रही
है। इस दौरान विधायक ने स्कूलों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव भी साझा
किए। उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने एवं लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ते हुए अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने आशीर्वचन प्रदान किया।
विधायक ने गाँव में लगाई चौपाल
प्रवास के दौरान विधायक कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्रों में देर शाम तक सघन जनसंपर्क किया साथ ही जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। खमरौध, कोटाडोल के बाद ग्राम पंचायत बरौता के आश्रित ग्राम धनोली में ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों से अवगत कराया साथ ही सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की। जन चौपाल में विधायक ने ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौके
पर ही बैठकर निराकरण किया शेष के लिए सक्षम अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के आदेश दिए
गए। ग्रामीणों की कई मांगों को मौके पर ही उसे सहर्ष पूरा करने की घोषणा की।
क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार
गाँवों में जनसंपर्क और चौपाल के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार गाँव, गरीबों और किसानों की सरकार है। हर वर्ग के उत्थान और
क्षेत्र की प्रगति के लिए राज्य सरकार नित नए आयाम गढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अपने 15
वर्षों के लंबे कार्यकाल में केवल प्रदेश का दोहन किया, लेकिन भूपेश सरकार अब तक न केवल अपने वायदे पूरे कर रही है, बल्कि विकास से कोसों दूर रहे क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए अपने
दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं होगी, बल्कि यहां विकास की बयार बहेगी।