राज्यपाल के हाथों तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर महेश मिश्रा ने किया जिले को गौरवान्वित ……

राकेश मेघानी की कलम से


बैकुंठपुर-महेश मिश्रा ने एक बार फिर कोरिया जिले को छत्तीशगढ़ में गौरवान्वित किया है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथों संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक मिला।
महेश मिश्रा ने यातायात शाखा में कार्य करते हुऐ यातायात जन जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई जिसमें विभिन्न आयोजनों में मंच के माध्यम से सम्मान प्राप्त किया।मिश्रा के तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर जिले सभी विभागों में सकारात्मक चर्चा है।
आज के दौर में जहां सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसे रोकने के लिए जिले के यातायात विभाग में पदस्थ महेश मिश्रा ने जागरूकता अभियान का संचालन किया जिससे कहा जा सकता है क्षेत्र में दुर्घटनाओं में कमी आई हैं मिश्रा व्यापक पैमाने पर कार्य कर रहे हैं। मिश्रा मिलनसार व्यक्तित्व रूप में जिले में जाने पहचाने जाते हैं।

Spread the love