अमरकंटक/अनूपपुर –
बर्फानी आश्रम अमरकंटक के मठाधीस महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बालयोगी को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का मध्यप्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
बालयोगी के राष्ट्रीय मजदूर सभा (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जिले भर के कांग्रेसियों में हर्ष की लहर व्याप्त है, वहीं बाल योगी के दिल्ली से अमरकंटक आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।
दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबाती कृष्णा मुथ्थैया ने दिल्ली के एक होटल में प्रेस कांफ्रेन्स आयोजित करके राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में बर्फानी आश्रम अमरकंटक अनूपपुर के निवासी महामण्डलेष्वर को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की, इस दौरान अजय सिंह, नूर बेग सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।


संगठन के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा: बालयोगी


राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महामण्डलेष्वर लक्ष्मण दास बालयोगी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गरिमामयी मौजूदगी में कहा कि सोनिया, राहुल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझ पर विष्वास करके मजदूरों के बीच संगठन को घर-घर पहुंचाने की जिस जिम्मेदारी के लिये मुझ पर विष्वास किया गया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

Spread the love