कोरिया -नगरीय निकाय चुनाव परिणाम इसमें जिस प्रकार भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने प्रयास किया था पार्टी के प्रयास से रिजल्ट सामने है कांग्रेस पार्टी ने सभी दिग्गज नेताओं के साथ पुरजोर प्रयास कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार किए थे उसी का परिणाम कोरिया से कांग्रेस आगे
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया जिले के नगरी निकाय की चुनाव परिणाम की ताजा अपडेट बैकुंठपुर नगर पालिका में कांग्रेस 11 वार्डोंऔर भाजपा 6 वार्डों में जीत हासिल की और इसके साथ 1 मिनट एक में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। वार्ड नम्बर 4 में बराबर मत हैं जिसका लाटरी ड्रा से परिणाम होगा,
वर्तमान के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस शिवपुर/चरचा में वार्ड, 2, 3,4, ,6,9, , 10,11, 15 नंबर जीत दर्ज की है। जहाँ भाजपा वार्ड1, 7,8,12,13 में जीत दर्ज की है। दो वार्ड जिसमें निर्दलीय प्रत्याशियों जीत दर्ज की 5 और 14 शामिल है।
बैकुंठपुर नगर पालिका वार्ड अनुसार नतीजे
वार्ड न 1 भाजपा के भानुपाल की जीत
वार्ड न 2 सुनील गुप्ता कांग्रेस की जीत
वार्ड न 3 कांग्रेस के मनीष कुमार सिंह की जीत
वार्ड न 4 भाजपा के अनिल खटिक की जीत
वार्ड न 5 धीरज शिवहरे कांग्रेस की जीत
वार्ड न 6 आशीष यादव कांग्रेस की जीत
वार्ड न 7 निर्दलीय अभिनेन्द्र सिंह चंदेल की जीत
वार्ड न 8 कांग्रेस के बॉबी सिंह की जीत
वार्ड न 9 बीजेपी की ममता गोयन की जीत
वार्ड न 10 अमदुल्ला फिरोज कांग्रेस की जीत
वार्ड न 11 कांग्रेस नुसरत जहाँ की जीत
वार्ड न 12 नविता शिवहरे भाजपा की जीत
वार्ड न 13 अंकित गुप्ता कांग्रेस की जीत
वार्ड न 14 साधना जायसवाल कांग्रेस की जीत
वार्ड न 15 अवधेश नारायण भाजपा की जीत
वार्ड न 16 अनपुर्णा सिंह कांग्रेस की जीत
वार्ड न 17 साधना गुप्ता भाजपा की जीत
वार्ड न 18 ललिता सिंह कांग्रेस की जीत
वार्ड न 19 रीमा जायसवाल भाजपा की जीत
वार्ड न 20 निर्दलीय संजय जायसवाल की जीत