राकेश मेघानी संवाददाता मनेंद्रगढ़ कोरिया
मनेंद्रगढ़-इस बार धनतेरस और दीवाली पर व्यापारियों का हाल सामान्य देखने को मिला,खरीदी तो हुई लेकिन ऐसी नही हुई जो हर बार धनतेरस में देखने को मिलती थी, इसका कारण बढ़ती महंगाई बताया गया, वही धनतेरस में आभूषण की खरीदी बहुत अधिक होती थी पर सोने चांदी के दाम हर बार से इस बार धनतेरस में सबसे ऊंचे स्तर पर रहा इस वजह से गहने-आभूषण की खरीदी में भी लोग कम दिखे, छोटी छोटी खरीदी हुई ,इसके साथ ग्रामीण अंचलों में महंगाई की वजह से खरीदी में कमी दिखी, सिर्फ नेग के लिए खरीदी हुई। व्यापारी के चेहरे पर धनतेरस का उत्साह कम और लागत के साथ तैयारी की पर उम्मीद से कम व्यापार से मायूसि देखी गई, व्यापारियों ने धनतेरस अच्छी तैयारी की थी सोचा व्यापार अच्छा रहेगा पर इस बार उनकी बिक्री नही हुई जिसकी उम्मीद थी इस बार धनतेरस में निराश दिखे व्यापारी ,,वहीं दूसरी तरफ कोयलांचल क्षेत्र के लोगों में इस धनतेरस महंगाई की वजह से बाजारों में नही दिखा उत्साह।
धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर मनेंद्रगढ़ के बाजार में करोड़ों की बिक्री तो हुई पर कुछ दुकानों में व्यापार मंदा मंदा रहा ऑटो मोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक, बर्तन, फर्नीचन की बिक्री पर महंगाई का बड़ा असर देखा गया। स्थानीय व्यापार में दूसरा बड़ा नुकसान ऑनलाइन से हुआ जिससे व्यापारीयो में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है, ऑनलाइन का व्यापार फैलता जा रहा है,जिससे व्यापारियों की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके लिए व्यापारियों में में एक बड़ी चिंता देखी जा सकती है इस धनतेरस और दिवाली में ऑनलाइन ने भी व्यापारियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।बढ़ती महगांई के बाद भी सोना, चांदी, इलेक्ट्रानिक, बर्तन व साज-सज्जा की दुकानों में दिन भर बहुत भीड़ रही पर हर साल की तरह व्यापार नही हुआ , एसईसीएल क्षेत्र में विभाग ने वेतन और बोनस मिला जिसमें लगभग सभी कर्मचारियों को 80 से 85 हजार का भुगतान किया गया जिससे धनतेरस के बाजार रोनक बनी।
पटाखा व्यापार में इस बार लगातार भीड़ के साथ अच्छी बिक्री हुई व्यापारियों ने बताया एक लंबे समय बाद पटाखे की बिक्री में बढ़ोतरी दिखी, कोरोना काल के बाद बड़े त्योहार के रूप में दिवाली को उत्साह से मनाया अपने परिवार मित्र और रिश्तेदारों के साथ अच्छी रही दिवाली
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नवरात्र ,दशहरा,दीवाली हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221