विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने राज्य के मुखिया से चर्चा कर निराकरण करने का दिया आश्वासन.
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया/चिरमिरी – छत्तीसगढ़ के शिक्षको ने प्रभावित विद्यामितान (अतिथि शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति) के संबंध में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द निराकरण कराने की मांग रखी है जिसके लिए विधायक जयसवाल ने उपस्थित शिक्षकों को राज्य के मुखिया और शिक्षा मंत्री को अवगत करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही है । कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के शिक्षको ने अपने ज्ञापन के माध्यम से बताया हम समस्त विद्यामितान (अतिथि) शिक्षक विगत् 6 वर्षो से छ0ग0 प्रदेश के दूरस्थ बीहड़ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शैक्षणिक सेवाएं प्रदान कर रहे है। इस शैक्षणिक सत्र में भी हम अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से कोरिया के हमारे 26 शिक्षक साथियों को अब तक नियमित सेवा कार्य में नहीं लिया गया है। पूर्व की जानकारी के अनुसार भारत सरकार की नई शिक्षा नीति अप्रैल 2022 से लागू होना प्रस्तावित है जिसमे प्रावधान किया गया है कि अप्रैल 2022 से अनियमित या संविदा शिक्षकों के पद समाप्त किए जाएंगे। राज्य की छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने जन घोषणा पत्र में हम विद्यामितान (अतिथि) शिक्षकों के नियमितिकरण करने का वादा किया गया था । साथ ही समय-समय पर छ०ग० विधान सभा और मंत्री परिषद की बैठकों में भी विद्यामितान (अतिथि शिक्षकों के हितों का संरक्षण और सुरक्षित भविष्य की पहल की बात कही जाती रही है, लेकिन आज पर्यन्त इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस सम्बन्ध में अपने माध्यम से हम सभी
छ०ग० शासन का ध्यानाकर्षण करते हुए विद्यामितान (अतिथि) शिक्षकों के नियमितिकरण के लिए सार्थक पहल करेंगे, ऐसी हम सभी अपेक्षा करते है । हम यह भी निवेदन करते है कि हमारे प्रभावित शिक्षक साथियों को यथाशीघ्र पदस्थापना दिलाने एवं साथ ही साथ नियमितिकरण की सार्थक पहल हो ।
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नवरात्र ,दशहरा,दीवाली हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221