इस अवसर पर युवा कांग्रेस के
प्रदेश सचिव वेंकटेश सिंह ने इंदिरा गांधी व सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की एकता व अखंडता सरदार पटेल के विचारों की देन है। युवा कांग्रेश कमेटी के द्वारा जरूरत मन्द के लिए आवश्यक वस्तुएं और फल वितरण किया गया
राकेश मेघानी की कलम से
मनेंद्रगढ़ -31 अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के पूर्ण स्मरण में तथा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के जन्मदिन दिवस पर युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव वेंकटेश सिंह , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह, इमरान खान, अब्दुल गफ्फार, यूसुफ इराकी, अतीककुर रहमान, डॉ शेष तिवारी, स्नेहिल शुक्ला,संकेत शर्मा,रंजन शर्मा, राजू आइस,कन्हैया सिंह, विकास, जय, निखिल, सोहेल खान, मुकेश कुमार पासवान,सूर्य प्रताप सिंह, सुधीर बंदी , पीयूष डिसूजा, फैजल खान, बासु, आकाश सिंह ठाकुर, हेमंत,जावेद रजा, समीर मंसूरी एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी गण उपस्थित रहे तथा इसके पश्चात जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आमाखेरवा सेंटर हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए l
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नवरात्र ,दशहरा,दीवाली हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221