समयसीमा की बैठक में कलेक्टर के निर्देश, पुनः शुरू होंगे केसीसी शिविर, बेहतर शहरी व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रहेगी जारी


01 से 21 दिसंबर तक सघन टीबी एवं कुष्ठ रोग अभियान, घर-घर जाकर की जाएगी संभावित मरीजों की पहचान, कलेक्टर ने आमजन से की सहयोग की अपील


जनचौपाल में आई वृद्ध महिला को पहले बिठाया, फिर संवेदनशील कलेक्टर ने सुनी समस्या, वृद्ध जनों की उपस्थिति देख आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान उनके बैठने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Rakesh meghani

कोरिया  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में सम्पन्न साप्ताहिक समयसीमा की बैठक में धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों के लिए निर्धारित नोडल अधिकारियों को लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए। इसके साथ ही हर साप्ताहांत में उपार्जन केंद्रों में भौतिक सत्यापन के लिए भी नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देशित किया। उन्होंने एकमुश्त धान बेचने वाले लघु-सीमांत किसानों से रकबा समर्पण की कार्यवाही के संबंध में भी ज़रूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी क्रम में कलेक्टर ने जिले में स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र जारी करने आयोजित शिविर का प्रभावी संचालित करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीपीएम डॉ प्रिंस जायसवाल ने बताया कि 01 से 21 दिसंबर तक जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ रोग अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी। इसके बाद मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा। कलेक्टर ने इस सर्वे को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं आम जन से अपील की है कि सर्वे के कार्य में स्वास्थ्य दलों का सहयोग करें।
कलेक्टर ने समयसीमा की बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में पुनः केसीसी शिविर शुरू किए जाएंगे। धान खरीदी का लाभ उठाते हुए समितियों में कैम्प कर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाएंगे। इसी तरह कलेक्टर ने बैठक में मुख्यनगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानकारी ली और शहरी व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यकता अनुसार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल अधिकारी से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की जानकारी ली। खेल अधिकारी ने बताया कि अब अगले चरण में जिले के 348 प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कलेक्टर ने प्रतिभागियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पंचायत एवं नगरीय निकायों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा, एवं विभिन्न पोर्टलों में मिली आम जन के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनचौपाल में आई वृद्ध महिला को पहले बिठाया, फिर संवेदनशील कलेक्टर ने सुनी समस्या, वृद्ध जनों की उपस्थिति देख आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान उनके बैठने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश
जनचौपाल में आज कुल 51 आवेदन मिले। जनचौपाल के दौरान एक वृद्ध महिला आवेदक अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंची। कलेक्टर ने वृद्ध माता को सबसे पहले बिठाया और फिर संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या से अवगत हुए। उन्होंने अधिकारियों को जनचौपाल में मिले आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया और जनचौपाल में वृद्ध जनों की उपस्थिति को देखते हुए उनके आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान उनके बैठने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। बैठक एवं जनचौपाल में सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन, अपर कलेक्टर  भगवान सिंह उइके, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम बैकुंठपुर एवं सोनहत तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love