कोरिया जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में 12 मई को दोपहर 2ः30 बजे जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक होगी , सामान्य सभा की बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा कि जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य फूलमति सिंह, रविशंकर सिंह, दृगपाल सिंह उईके, उषा सिंह करयाम, ज्योत्सना पुष्पेंद्र राजवाड़े, सुनीता कुर्रे, चुन्नी पैकरा एवं सभी जनपद पंचायत अध्यक्षों को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221