दुकानों के पुनर्राबंटन हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहाकरी समिति, महिला स्वंय सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 09 मई से 23 मई 2022 आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया अनुविभागीय अधिकारी (रा0) खडगवां ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान चिरमी एवं इंदरपुर के संचालन में अनियामितता पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर दिया गया है। दुकानों के पुनर्राबंटन हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहाकरी समिति, महिला स्वंय सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 09 मई से 23 मई 2022 आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कार्यालयीन समय तक पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य समयक दस्तावेज सहित आमंत्रित किया जाता हैै। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
1 मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
2 मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221