छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के द्वारा लंबित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में कोरिया के तीनों वनमंडल हड़ताल पर …..
कोरिया जिले के वन कर्मचारी संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ कोरिया ने सौंपा अनिश्चित कालीन हड़ताल का ज्ञापन
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के 12 सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में कोरिया जिले के सभी वन मंडल के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जा रहे हैं ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा है कि आंदोलन अवधि में हुई वनों के नुकसान की संपूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी
राकेश मेघानी की कलम से
जंगलों में कमर्चारियों के रूप में पसरेगा अब सन्नाटा। हांथी प्रभावित क्षेत्रों में बिना वन कर्मियों के कैसी होगी ग्रामीणों की सुरक्षा, कैसे मिलेगा नुकसान का मुआवजा।
छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरिया के समस्त कर्मचारी प्रांतीय आह्वान पर लंबित 12 सुत्रीय मांगो को लेकर कोरिया जिले के तीनों वनमंडलों के वनरक्षक से लेकर उप वनक्षेत्रपाल तक के सभी मैदानी कर्मचारी दिनांक 21/03/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे। वन कर्मचारियों के हड़ताल पर जानें से जंगलों की सुरक्षा का क्या होगा। वर्तमान में वनों मेंआग लगने की घटनाओं का मौसम बताया जाता है कैसे शासन प्रशासन सरकार की योजनाओं का क्रियान्वय करेगी ।
कोरिया जिले में अत्याधुनिक मशीनो के माध्यम से खून जांच ,कम खर्च के साथ कम समय में जांच रिपोर्ट उपलब्ध साथ ही वर्तमान समय मे 1299 रु में फुल बॉडी चेकअप ….अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
श्री राम डायगनोसीस राष्ट्रीय राज मार्ग 43 मनेंद्रगढ़
saim कोड बताए 2% की छूट प्राप्त करें , विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 8435242221