मनेंद्रगढ़ -दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल , मनेन्द्रगढ़ के छात्र श्यामक अग्रवाल ने साइंस ओलमपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज (IGKO) में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान तथा आरव जैन ने 408 स्थान प्राप्त कर संपूर्ण विद्यालय परिवार को गौरान्वित किया है। विद्यालय परिवार दोनों छात्रों का अभिनन्दन करता है। विद्यालय की प्राचार्या अर्चना मिश्रा जी ने बताया की किसी भी बालक के विकास के लिए उसके अभिभावक तथा विद्यालय को सामंजस्य बनाते हुए सतत प्रयास करने की आवश्यकता होती है। जो न केवल छात्रों के ज्ञनार्जन में सहयोग करता है बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाता है। यह विद्यालय छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में भी छात्र अपने प्रयासों से विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए विकास पथ पर अग्रसर होंगे। इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर पूर्व न्यायाधीश वेंकटेश सिंह ने कहा कि उन्होंने इस उद्देश यह स्कूल स्थापित किया है कि हमारे कोयलांचल के बच्चों को इस स्कूल के माध्यम से आधुनिक शिक्षा पद्यत्ति एवं बड़े शहरों के बच्चों की तरह शिक्षा आधुनिक तरीक़े से प्राप्त कर सके । छात्रों की यह उपलब्धि बहुत ही सराहनीय है ।

Spread the love